Learn about digital marketing in hindi - Digital Lifestyle

Learn about digital marketing in hindi

डिजिटल मार्केटिंग से आप क्या समझते है?

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानने से पहले ये जान लेते है मार्केटिंग क्या होती है


अपने कोई भी प्रोडक्ट का प्रचार करना मार्केटिंग कहलाती है 
पुरानी मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल पहले हर कंपनी में किया जाता  था अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए!
इस्तेहार देना 
अखबारों में प्रचार करना 
पर्चे बटवाना 
इन सारी तकनीक का इस्तमाल किआ जाता था ताकि इन कोम्पनिओ का जड़ा से जड़ा सामान बिके और वो प्रॉफिट कमाए
अब बात करते है डिजिटल मारमार्केटिंग क बारे में
ये भी मार्केटिंग है बस  इसे कंप्यूटर में इंटरनेट द्वारा किया जाता है
इस डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है की हम इसे कम  से कम समय में जड़ा से जड़ा लोगो तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पोहचा सकते है 
ये मार्केटिंग सबसे सस्ती होती है 
बहुत लोग इसे पसंद भी करते है